उन्नाव।बेटे को पिता ने नशेबाजी करने पर लगाई गई फटकार से आहत हुआ युवक घर में फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा बेहोशी की हालत में बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। जहां से गम्भीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मालूम हो कि आसीवन थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा निवासी कुलदीप (25 ) ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बताते हैं कि वह नशे का आदी था। बीते बुधवार की शाम वह नशे की हालत में घर पहुंचा। बेटे की यह दशा देखकर पिता सियाराम ने बेटे को जमकर डांटा फटकारा। पिता की डांट-फटकार सुन नाराज कुलदीप अपने घर पर ही फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने आनन-फानन उसे किसी तरह से फांसी के फंदे से नीचे उतारा । आज गुरुवार की सुबह मां राजरानी उसे नाजुक हालत में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।