औंग पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

0
61
Oplus_131072

फतेहपुर।25 अप्रैल।औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पूर्व एक पिकप चालक के साथ लूटपाट हुई थी, जिस घटना के संदर्भ में औंग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उपरोक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को मय बाईक, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

औंग थाना अध्यक्ष कान्ती सिंह ने बताया कि थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 46/24 के संबंधित दो लुटेरों में अभिषेक सैनी पुत्र सुनील सैनी उम्र 19वर्षीय निवासी कस्बा नरवल जनपद कानपुर नगर व अमन पुत्र शिवपाल उम्र 22 वर्षीय निवासी रहमपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को रानीपुर ओवर ब्रिज के नीचे से 315 बोर देसी तमंचा व 315 के दो अदद जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है, बाईक को एमवी एक्ट के तहत चीज किया गया है, साथ ही लूट के ₹900 भी बरामद किए गए हैं। उनके दो अन्य साथी दीपक पुत्र शिवपाल निवासी रहमपुर व विजय प्रकाश जायसवाल पुत्र रामचंद्र निवासी बगाही बट्टा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर अभी भी फरार है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में औंग थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह, निरीक्षक अपराध मनोज कुमार पांडे, उपनिरीक्षक ईश्वर चंद, उपनिरीक्षक यूटी अभिषेक शुक्ला, कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल लोकेश कुमार रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here