रिपेयर करते वक्त ट्रैक्टर गैरेज में ट्रैक्टर ऑटो स्टार्ट से ट्रैक्टर चालक की मौत

0
75
Oplus_131072

यूपी फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गुरुवल नहर मार्ग पर स्थित कमलेश गैरेज पार्ट पर फॉल्ट वायर क्रिस्टी पंप रिपेयर करते वक्त गेयर में पड़े ट्रैक्टर ऑटो स्टार्ट हो जाने से सामने खड़े ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारीनुसार थाना क्षेत्र के मौहारी रायपुर भसरौल निवासी कल्लू(28) पुत्र लक्ष्मी मिश्रा जिनका कृषि कार्य संसाधन ट्रैक्टर सुधारवाने के लिए बुधवार 10:00 बजे रामपुर स्थित कमलेश ट्रैक्टर गैरेज पहुंचे। ट्रैक्टर में टेक्निकल फॉल्ट सुधार कर चेक करते वक्त ऑटो स्टार्ट हो गेर बॉक्स फस जाने की वजह से झटके से आगे बढ़ गया। सामने खड़े ट्रैक्टर चालक कल्लू के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया । जिससे ट्रैक्टर चालक की हालत छिन्न-भिन्न अत्यंत गंभीर हो गई। घटनास्थल पर मौजूद मैकेनिक व अन्य राहगीर का सहारा लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो ले गए। जहां डॉक्टर ने जांचों परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटनास्थल पर घटना की सूचना सुन भीड़ एकत्रित हो गई।

इस मामले को थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here