हनुमान जयंती समारोह नगर में धूमधाम से मनाया गया

0
76
Oplus_131072

बांगरमऊ,उन्नाव।हनुमान जयंती के मौके पर नगर में स्थित हनुमान मन्दिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस मौके पर मन्दिरों में हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड का पाठ होने के साथ रात्रि जागरण में जागरण पार्टी द्वारा बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति की। जिसे सुन श्रोता सारी रात भक्ति भाव में झूमते रहे।

नगर के मुख्य बाजार नौनिहाल गंज मे स्थित हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। पूरे दिन श्रद्धालू भक्तो का बाबा के दर्शन पूजन करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। भक्तो ने बेसन के लड्डू, गुड़ धानिया, आदि प्रसाद का भोग लगाने के साथ फूल माला भी पहनाया। इसी तरह मोहल्ला गोंडा टोला स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर एवम बालाजी दरबार को सजाया गया। रात्रि में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा भी सम्पन्न हुआ। लखनऊ से आए मोहित बंधुओ की जागरण पार्टी ने भगवान गणेश, शंकर, व हनुमान जी की चित्ताकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर रात भर बाबा के भजनों का गुणगान किया। मंदिर के महन्त रवि शंकर दीक्षित ने इस मौके पर आए हुए बाबा के भक्तो से पूजन अर्चन कराने के साथ उनको प्रसाद वितरित कर आशिर्वाद दिया। इसी तरह मोहल्ला खतराना स्थित बालाजी मंदिर में भी भव्य श्रृंगार किया गया तथा रात में जागरण सम्पन्न हुआ।उधर गंजमुरादाबाद नगर में स्थित योगिराज गम्भीरगिरि मन्दिर में बीती रात्रि हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मन्दिर का भव्य श्रृंगार किया गया। सर्व प्रथम संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ सभी भक्तों द्वारा किया गया और उसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आरती एवं राम स्तुति की गई। और अन्त में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख रुप में दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, राघव मिश्रा, मुकेश कुशवाहा, पीयूष कुमार शुक्ला मेड़ीलाल गुप्ता, अनुपम रस्तोगी, प्रदीप, रमाकांत कश्यप,पोलू गुप्ता आदि ने किया।उधर श्री बोधेश्वर सेवा समिति बांगरमऊ के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम हर पूर्णमासी व अमावस्या और मंगलवार को होने वाले श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम स्तुति के कार्यक्रम को गोरखधाम कोतवाली गेट पर संपन्न हुआ। जिसमें बोधेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सचिव गिरीश वर्मा, उपाध्यक्ष रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अनमोल कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ बोधेश्वर सेवा समिति के सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया |


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here