पुलिस के हत्थे चढे अंतर्जनपदीय वाहन चोर दो गिरफ्तार चोरी की चार बाइक, दो तमंचा व चार कारतूस बरामद

0
51
Oplus_131072

फतेहपुर। जहानाबाद थाना पुलिस ने साढ़ बार्डर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सवार अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशादेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकों के साथ दो तमंचा व चार कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी अपनी उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के साथ साढ़ बार्डर बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किए। जब बाइक के कागजात मांगे गए तो दिखा न सके। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उनका नाम सुजीत यादव निवासी मदरी थाना चांदपुर व आशीष कुमार शुक्ला

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर एवं बरामद बाइकें।

निवासी सरहन खुर्द थाना चांदपुर है। वह अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। जो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह बाइक भी चोरी की है। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कलाना गांव के खंडहर से चोरी की तीन अन्य बाइकों को भी बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 53/2024 धारा 411 आईपीसी व 3/25 पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। जहानाबाद एसओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। जो भिन्न-भिन्न जनपदों में मोटरसाइकिलें चोरी की घटना कारित करते हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, प्रशिक्षु नीरज कुमार, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, अवनीश यादव, रवि कुमार, गौरव तालान शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here