बाइकों की आपस में टक्कर, एक युवक की मौत, दो गम्भीर

0
71
Oplus_131072

बिदकी,फतेहपुर। 24 अप्रैल।बकेवर थाना क्षेत्र के बैठका चौराहे पर मंगलवार की देर रात बाइकों की आपस में टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि इस दौरान दूसरी बाईक सवार दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

इस सड़क दुर्घटना में मृत युवक अवधेश यादव उर्फ छोटू उम्र 21वर्षीय निवासी दूबेपुर के पिता राजा यादव ने बताया कि अवधेश कानपुर में रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था, कल गांव आने के बाद वह बाईक लेकर एक निमंत्रण में पास के ही गांव डारी खुर्द गया था, जहाँ से लौटते वक्त देर रात बैठका चौराहा में हादसा हो गया। वही दूसरी बाइक आपचे सवार अमर शर्मा व निसार निवासीगण कोरिया थाना बिन्दकी बकेवर से बैठका जा रहे थे, दुर्घटना में दोनों गम्भीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना बोलेरों गाड़ी के ओवरटेक करने के कारण हुई है, आपचे सवार तेज रफ्तार में थे। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ जहानाबाद सीएचसी में अवधेश यादव उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, बड़ा भाई पंकज यादव भदोही जनपद में पुलिस कर्मी है व दूसरा भाई धीरज यादव कानपुर में रहकर प्राइवेट जॉब करता है। मृतक की माँ शिवदेवी का रो रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने तहरीर दी है, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here