उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी अब खासकर बालिकाओं में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित होना शुरू हो गई है। इसी ग्रामीण परिवेश के एक संसाधन विहीन निजी विद्यालय की करीब एक दर्जन छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महंगी फीस लेने और भारी-भरकम भवनों से सुसज्जित निजी शिक्षण संस्थाओं को मात दे दी है। क्षेत्र के सुदूर निर्जन स्थान पर स्थित ताहिरा अफसार इंटर कॉलेज आसत मोहीउद्दीन पुर की छात्राओं सुषमा 91.4 , रिया कुशवाहा 91.2 , गरिमा कटियार 89.9 , अंशिका पाल 87.5 , रुचि 86.6 , रिदा महताब 85.33 व लायबा 85.33 तथा इंटर की आकांक्षा गुप्ता 87.2 , मजरा बानो 85.4 , रूपाली 85.2 , खुशबू 84.8 , चांद आलम 84.2 ,अजरा 83.4 , सोनम 83.4 तथा उजैफा ने 81.8 फीसदी अंक अर्जित कर शहरों और प्रमुख मार्गों पर स्थित मंहगे स्कूलों को हतप्रभ कर दिया है। आज विद्यालय के प्रबंधक अफसार अहमद और प्रधानाचार्य राशिद अनवर ने गरीब मजदूरों और सीमांत किसानों की इन सभी बेटियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।