उन्नाव,फतेहपुर चौरासी।बीते 18नवंबर को सीएचसी फतेहपुर चौरासी के चिकित्सा अधीक्षक समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार करते हुए प्रथम चरण के चुनाव में जीत दिलाने की अपील करते हुए नजर आए थे। उन्होंने बीते 18अप्रैल को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में समाजवादी पार्टी का पोस्टर लगाकर सपा को जिताने की अपील की थी। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने जरिए इंटरनेट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान लेकर डीएम ने जांच बैठाई है। जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी हो कि बीते 18अप्रैल दिन गुरुवार फतेहपुर चौरासी स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 नरेंद्र सिंह ने समाजवादी मोह दिखाते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेटस से समाजवादी पार्टी का पोस्टर लगाकर प्रथम चरण के चुनाव ने पार्टी के पक्ष में वोट कर जिताने की अपील करते नजर आए थे। जिसका किसी व्यक्ति ने उनके स्टेटस का वीडियो बनाकर जरिए इंटरनेट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि समाचार पत्र वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है। लिहाजा वायरल स्टेट्स के सपा प्रेमी अधीक्षक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम गौरांग राठी ने मामले में जांच बैठाई है और जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सीएचसी अधीक्षक के इस कृत्य के बाद अपनी पसंदीदा पार्टियों को सपोर्ट करने वाले क्षेत्रीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं सीएचसी अधीक्षक के इस कारनामे की क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने भी निंदा की है। वहीं दूसरी ओर चिकित्सा अधीक्षक ने थाने में प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया था कि उनकी फेसबुक आई डी को किसी शरारती तत्व ने हैक करके उन्हें बदनाम करने की नीयत से ऐसा कृत किया है। डीएम गौरांग राठी ने बताया की मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।