महाराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पकड़ी गई नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने की फैक्टरी: मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
74
Oplus_131072

कानपुर। के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकली एक्टिव व्हील डिटर्जेंट पाउडर की फैक्टरी पकड़ी है। जिसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान यूनिलिवर कंपनी के अधिकृत ऑपरेशन मैनेजर पूरन चंद्र शर्मा निवासी मथुरा ने सोमवार की शाम महाराजपुर थाने में पहुंचकर शिकायत कर बताया कि महाराजपुर क्षेत्र के हाथीपुर में कंपनी के उत्पाद एक्टिव व्हील डिटर्जेंट पाउडर बनाने की नकली फैक्टरी संचालित हो रही है। उन्होंने महाराजपुर पुलिस को नकली व्हील डिटर्जेंट पाउडर के साक्ष्य भी दिए, जिसके बाद देर शाम पुलिस ने हाथीपुर स्थित फैक्टरी में छापेमारी की तो नकली डिटर्जेंट पाउडर बनते मिला।

पुलिस ने फैक्टरी को सीज कर आरोपित संचालक अवनीश पाल पर मुकदमा दर्ज कर किया है।

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर फैक्टरी में नकली एक्टिव व्हील डिटर्जेंट पाउडर बनाया जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here