सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में सयुक्त रूप से गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम कि शुभारम्भ वरिष्ठ अध्यापिका स्वप्निल विद्यार्थी के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के एम डी वी० पी० विद्यार्थी के द्वारा बच्चो को बताया गया कि विश्व पृथ्वी दिवस का एक अलग ही महत्त्व है 22 अप्रैल 1970 के दिन 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने 150 देशों में पहला पृथ्वी दिवस मनाया था, तब से ये हर साल मनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत 1960 के दशक में हुई थी जब पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और प्रदूषण और नैचुरल रिसोर्सेज की अंधाधुंध खपत के खिलाफ यूनिवर्सिटीज़ में बच्चे आंदोलन कर रहे थे.इसी श्रंखला में नेहरू युवा केंद्र कानपुर से विकासखंड सरसौल से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा के द्वारा बताया गया कि पृथ्वी दिवस उन सभी तरीकों पर विचार करने का एक अच्छा समय है जिनसे हमारा ग्रह हमारी देखभाल करता है और हम भावी पीढ़ियों के लिए इसके संसाधनों को बेहतर ढंग से संरक्षित करने के लिए क्या कर सकते हैं। हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन का पोषण करने वाली मिट्टी से लेकर हमें जीवन देने वाले पानी और हवा तक, हमारे पास धरती माता को धन्यवाद देने के लिए बहुत कुछ है। और इनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मनुष्य को कम से कम पांच पेंड लगाने चाहिए और इनकी देखभाल भी करनी चाहिए जिससे वातावरण शुध्द होगा और तापमान में गिरावट आएगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी शुद्ध आक्सीजन मिलेगा ऐसा करना सभी का दायित्व है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय एम डी वी पी विद्यार्थी , नेहरू युवा केंद्र कानपुर विकासखंड सरसौल से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा , वरिष्ठ अध्यापिका स्वप्निल विद्यार्थी,इनट्रैक्ट क्लब को एडवाइजर प्रान्जुल कुमार,अनिल साहू ,शिवांगी कुशवाहा ,वैशाली शुक्ला,वैभव शुक्ला,प्रखर कुमार , प्रभा साहू, विद्यालय के छात्र छात्राए ,आकांक्षा शुक्ला और युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे
देखे वीडियो।