ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान एवं बीआरआरडी इंटर कालेज के सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी बधाई

0
110
Oplus_131072

कानपुर। यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में मेधावी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय का गौरव बढाया वही अभिभावक ने भी बच्चों की मेहनत पर खुश होकर मिठाई बांटी गई। नरवल के बौसर स्थित उषा पापुलर शिक्षा संस्थान एवं अकबरपुर बरुई स्थित बीआरआरडी इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा साक्षी सिंह 92 प्रतिशत केतन 90 प्रतिशत, अनुज कुमार 86 प्रतिशत, कृष्ण कुमार 85 प्रतिशत आकिब 81 प्रतिशत अंक हासिल किए। वही इण्टरमीडिएट की छात्रा कोमल ने 92 प्रतिशत, आरती 91 प्रतिशत, लक्ष्मी 89 प्रतिशत, समीम इंटर 80 प्रतिशत,मुस्कान कश्यप ने 69 प्रतिशत अंक हासिल किए कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ावा।

उषा पापुलर शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी व बीआरआरडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत आया है। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here