डाक्टरो ने पेश की मानवता की मिसाल, चार साल के बच्चे का किया सफल आपरेशन

0
43
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। जीएसवीएमए मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में 18/19 की रात को एक बच्चा दुर्घटना का शिकार होकर आया और उसे इमरजेंसी में भर्ती कर तुंरत ही उसका आपरेशन कर उसकी जान बचाई। इस सफल् आपरेशन के लिए प्राचार्य डा. संजय काला ने पूरी टीक को बाधाई दी।

कन्नौज निवासी रामप्रकाश ने बताया कि वह 18 अप्रैल, 2024 को अपने चार साल के बेटे सूर्यांश के साथ सडक पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आती हुई मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सूर्यांश बुरी तरह से घायल हो गया और उसके पेट की आंच तक फट गई। कन्नौज अस्पताल ने बच्चे को कानपुर हैलट अस्पताल रिफर कर दिया। 18 अप्रैल की देर रात रामप्रकाश अपने बेटे के साथ अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा जहां ईएमओ डा. अशीष श्रीवास्तव ने तुरंत ही डाक्टरो की टीम को एलर्ट किया और डा. आर.के.वर्मा के अण्डर में बच्चे सूर्यांश को भर्ती किया गया। बच्चे की आंत फटी होने के कारण मामला ज्यादा ही गंभीर हो गया और देर रात 3 बजे पीड्रिटिक सर्जन डा. आरके त्रिपाठी को सूचना दी गई। मौके पर अस्पताल पहुंचे डा. आरके. त्रिपाठी ने सर्जरी की तैयारी शुरू की। डा. मनीष, डा. कृष्णा व डा. शिखा ने बच्चे की सभी जांचे करवायी और परीक्षण किया। उसके बाद सभी ने मिल कर इस जटिल आपरेशन को सफल् कर कर उसे स्वस्थ्य किया। इस आपरेशन में प्रमुख अधीक्षक डा. आरके. सिंह की यूनिट के डाक्टरो ने एक जुट होकर इस आपरेशन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस आपरेशन को लीड करने वाली टीम में प्रमुख रूप से डा. गौरव, डा. श्रेया, डा. मो. शाकिब, डा. आदित्य, डा. कविता, डा. शशांक, डा. आयुष व डा. दुर्गेश की अहम भेमिका रही। बच्चे स्वस्थ्य होने पर उसे देखने पहुंचे प्रमुख अधीक्षक डा. आरके. सिंह को बच्चे सूर्यांश के पिता रामप्रकाश ने उपस्थित सभी डाक्टरो का आभार जताते हुए उन्हें भगवान स्वरूप बताया। इस सफल आपरेशन के लिए प्राचार्य डा. संजय काला ने प्रमुख अधीक्षक डा. आरके. सिंह की पूरी टीम को बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here