फतेहपुर। जच्चा-बच्चा की मौत के मामले मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को मदर केयर नर्सिंग होम को सील कर दिया। टीम ने नर्सिंग होम मे नोटिस भी चस्पा की हैं। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतरिया चक अब्दुल्लापुर निवासी पित्तांबर की पत्नी उर्मिला (26)प्रसव पीड़ा होने पर 15 अप्रैल को नउआबाग स्थित मदर केयर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उसका 16 अप्रैल को ऑपरेशन हुआ था। 18 अप्रैल को हालत बिगड़ी ती डॉक्टर ने प्रसव को बात शिपाकर उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में डॉक्टर ने प्रसव की बात बताई। वहीं इलाज के दौरान गुरुवार शाम महिला की मौत हो गई। परिजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां बच्चे का पता न लगने पर हंगामा किया। नर्सिंग होम बंद कर संचालक भाग निकला था। शुक्रवार को जिला अस्पताल की माच्र्क्युरी में प्रसूता के शव के पंचनामें की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान नर्सिंग होम संचालक के दो करीबी नवजात का शव आइस बाक्स में लेकर परिजनों के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पति ने नर्सिंग होम में अप्रतिक्षित डॉक्टर के ऑपरेशन से पानी व बच्चे की मौत की तहरीर दी है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।*