फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में प्रसव पीड़िता की इलाज के दौरान लापरवाही बरतने पर मौत के बाद नवजात का शव गायब किए जाने का परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा देख संचालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद एक मृत नवजात का शव आइस बॉक्स में भरकर दो युवक मोर्चरी हाउस में मौजूद परिजनों के पास पहुंचे। शव लेकर आए युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जच्चा और बच्चा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतरिया चक अबदुल्लापुर गांव निवासी पितांबर की 25 वर्षीय पत्नी उर्मिला प्रसव पीड़ा से ग्रसित थी। पीड़िता को गत 15 अप्रैल की रात को सदर कोतवाली के नउवाबाग स्थित मदर केयर नर्सिंग होम में परिजनों ने भर्ती कराया था। दूसरे दिन महिला का आपरेशन हुआ था।
हंगामा देख नर्सिंग होम संचालक फरार
आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक ने परिजनों से ऑपरेशन की बात छिपाकर
महिला की हालत बिगड़ती देख कानपुर रेफर कर दिया था। यहां पर डाॅक्टर ने महिला के प्रसव की परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद महिला का इलाज शुरू किया। इस दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई। परिजन महिला का शव लेकर वापस नर्सिंग होम पहुंचे। यहां बच्चा गायब होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह देख संचालक नर्सिंग होम में ताला डालकर फरार हो गया।इसपर मृतका के पति ने अप्रशिक्षित डाॅक्टर के आपरेशन से पत्नी और बच्चे की मौत की शिकायत की है।
मामले में दो युवक पुलिस हिरासत में
उधर, शुक्रवार को मोर्चरी हाउस में मृतका के शव की कार्रवाई के दौरान दो युवक नवजात शिशु के शव को एक आइस बॉक्स में लेकर पहुंचे। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों के हंगामे पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, सीएमओ डा. इश्तियाक अहमद ने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है।