घाटमपुर,कानपुर।संगम सेवा ट्रस्ट भरुआ सुमेरपुर के तत्वाधान में 20 अप्रैल शनिवार को प्राचीन विहारेश्वर मंदिर में विहारेश्वर सेवा दल द्वारा तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह सम्मेलन में शरबत के साथ जलपान कराते हुए द्वार चार से लेकर निकासी अगवानी कराकर बैंड बाजा के साथ भांगड़ा में वर वधू पक्ष के रिश्तेदार हंसी खुशी से नाचे,इसके बाद वर वधू ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर एक दूसरे को अपनाया, दोनों पक्षों के रिश्तेदारों को विहारेश्वर सेवा दल द्वारा सभी भोजन कराकर वर वधू को भोजन कराते हुए मंदिर परिसर की यज्ञ शाला में मंत्रोचारण के साथ सभी जोड़ों भांवरें कराकर आचार्य घनश्याम तिवारी जी द्वारा वर- वधू के सुखमय जीवन के आशीर्वाद के साथ उपहार सामग्री बेड,बक्सा,अलमारी, बखारी,गैस चूल्हा, कुर्सी सेट, तवा चिमटा, होलसा,बेलन सहित सोने चांदी के आभूषण देकर,आंखों में खुशी के आंसू छलकाते हुए विहारेश्वर के महंत श्री शिव स्वरूपा नंदजी सरस्वती व संगम ट्रस्ट के डायरेक्टर अजय प्रजापति सहित श्री विहारेश्वर सेवादल के सदस्यों द्वारा हंसी खुशी के साथ पुन: वर- कन्या पक्षों को शरबत पिलाकर मुंह मीठा कराते हुए तीनों बेटियों को बिदाई दी।पहली बार क्षेत्र में सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में तीन कन्याओं के सफल शादी समारोह आयोजन को क्षेत्रीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए अगले समारोह में 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराने का हौसला अफजाई किया गया है।