कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमनपुर के मजरा बहादुर खेड़ा में गुरुवार को चूल्हे कि चिंगारी से उजड़े 12 आशियानों के पीड़ितो को नरवल तहसील राजस्व विभाग के अधिकारियो ने आपदा प्रबंधन अधिकारियो को रिपोर्ट भेजकर घटना में जले हुए घरों के सदस्यों को खाने पीने के सामान से लेकर किचन के बर्तन और पहनने के लिए बच्चों और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए तहसील प्रशासन की मौजूदगी में कालीन, तिरपाल, खाने का सामान, और कपड़े आदि उपलब्ध कराए गए वहीं पीड़ितो को विभाग द्वारा आवास बनवाने हेतु रिपोर्ट भेज दी गई हैं। वही पीड़ित श्रीराम, रामशंकर, रामप्रताप,बाबूराम, धरमपाल, रामप्रसाद, धरमराज,धीरेंद्र, अर्जुन, पप्पू, राजेंद्र कुमार, राजू निषाद आदि लोगों ने लाभ प्राप्त कर खुशी से चेहरे खिल उठे और राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कानूनगो लक्ष्मीकांत पांडेय, लेखपाल रोचक, और निषाद पार्टी से क्षेत्रीय अध्यक्ष सबिता निषाद मौजूद रहीं।
Home कानपुर उत्तर प्रदेश नरवल तहसील के अंतर्गत,चूल्हे कि चिंगारी में उजड़े 12 आशियानों के पीड़ितों...