दीपिका व आकांक्षा ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में दोआबा की बढ़ायी शान,हाईस्कूल में दीपिका तो इंटर में आकांक्षा ने प्रदेश में लहराया परचम,प्रदेश स्तर पर इंटर में 15 तो हाईस्कूल में 07 छात्रों ने बनाई जगह

0
87
Oplus_131072

फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल एवं इंटर में प्रदेश की टॉप-10 सूची में जिले के 22 छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया। हाईस्कूल में सात छात्राओं समेत इंटर में विभिन्न स्कूलों के 15 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सूची में स्थान प्राप्त किया। प्रदेश में नाम आने के बाद मेधाओं के स्वागत और बधाइयों का दौर चला। स्कूलों में जहां जश्न का माहौल रहा तो वहीं मेधाओं के घर में खुशियां मनाई गईं।

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालयों में जश्न का माहौल।

दोपहर दो बजे के पहले से ही जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावक एवं स्कूल प्रशासन परिणाम के इंतजार में रहा। दो बजे के बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुआ तो कई विद्यालयों के कई बच्चों का प्रदेश स्तर की टाप-10 सूची में नाम दर्ज मिला तो जश्न का माहौल हो गया। एसएस इंटर कालेज मुस्तफापुर की इंटरमीडियट की छात्रा आंक्षा विश्वकर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल किया। इसी विद्यालय की इंटर की छात्रा लवी ने 97.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में चौथा स्थान और सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर खागा की छात्रा एंजल केशरवानी ने 96.60 फीसदी के अंक के साथ प्रदेश में 7 वीं रैंक पाने में सफलता अर्जित की। इसके अलावा अन्य विद्यालयों के कुल 15 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। ऐसे ही हाईस्कूल में एसएस इंटर कालेज मुस्तफापुर हुसेनगंज की छात्रा दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसी स्कूल की छात्रा दीपिका देवी 97.83 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान एवं तुनश्री ने 97.50 फीसदी के अंक के साथ प्रदेश की टाप-10 सूची में 6 वीं रैंक प्राप्त किया है। इसी तरह से हाईस्कूल में अन्य स्कूलों के कुल सात छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर अपना नाम दर्ज कराकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि अपने विद्यालय समेत माता पिता का नाम रोशन किया गया। इनके अलावा जिले के अन्य विद्यालयों में भी अच्छा परिणाम आने पर जश्न मनाया गया। वहीं अपने पाल्यों की प्रतिभा देखकर उनके अभिभावक भी इतराते नजर आए। प्रदेश स्तर पर सबसे अधिक टापर देने वाले एसएस इंटर कालेज मुस्तफापुर में डीआईओएस शिवपूजन द्विवेदी, परीक्षा प्रभारी विनोद श्रीवास्तव आदि पहुंच कर मेधाओं का मनोबल बढ़ाया और विद्यालय प्रशासन की सराहना की।

10 वीं की प्रदेश टापर दीपिका सोनकर।

सैनिक की बेटी ने 10 वीं में हासिल की प्रदेश में द्वितीय रैंक
10 वीं के नतीजे आता ही फतेहपुर जिले की बेटियों ने प्रदेश में अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है, सैनिक की बेटी दीपिका सोनकर ने 10 वीं में प्रदेश में 590 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। साइंस में रूचि रखने वाली दीपिका भी सैनिक पिता की तरह देश सेवा का जज्बा रखती है। अपने सैनिक पिता की मेहनत को समझते हुए अपनी प्रदेश में अपनी दूसरी रैंक लाकर उनको तोहफा दिया है। बेटी की सफलता पर बीएसएफ के जवान पिता सूर्य कुमार सोनकर और मां गोमती देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है। पिता ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद बेटी ने जी तोड़ मेहनत करके ग्रामीण इलाकों की बेटियों को प्रोत्साहित किया है। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की दीपिका अपनी सफलता से अपने पिता का नाम रोशन किया है।

12 वीं की प्रदेश टापर आंक्षा विश्वकर्मा।

मजदूर की बेटी ने 12 वीं प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक
फोटो परिचय- (

12 वीं के नतीजे आते ही फतेहपुर जिले की बेटियों ने प्रदेश में अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है। मजदूर की बेटी आंक्षा विश्वकर्मा ने 12 वीं में प्रदेश में 487 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। आईआईटी के जरिए कंम्पयूटर साइंस में अपनी रुचि रखने वाली आंक्षा ने अपने मजदूर पिता की मेहनत को समझते हुए अपनी प्रदेश में अपनी तीसरी रैंक लाकर उनको तोहफा दिया है। बेटी की सफलता पर मजदूर पिता बसंत विश्वकर्मा और मां गुड़िया देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है। मजदूर पिता ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद बेटी ने जी तोड़ मेहनत करके ग्रामीण इलाकों की बेटियों को प्रोत्साहित किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here