पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने , घायलों को पहुंचाया अस्पताल,परिजनों को सूचना देकर ट्रक व बाइक को पहुंचाया चौकी

0
66
Oplus_131072

फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहां शहबाजपुर गांव से रायबरेली जा रहे बाइक सवारों को नऊवाबाग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दंपति व उनका बच्चा घायल हो गए। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही ट्रक व बाइक को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया। बताते चलें कि उन्नाव जनपद के थाना बीघापुर के ग्राम महाई निवासी संदीप पुत्र स्व. शिवदर्शन सिंह अपनी पत्नी व आठ साल के बच्चे के साथ बाइक से अपनी ससुराल बिंदकी कोतवाली के जोनिहां शहबाजपुर गए थे। ससुराल में रूकने के बाद तीनों लोग बाइक पर सवार होकर रायबरेली जनपद के लिए निकले। जैसे ही उनकी बाइक नऊवाबाग तिराहे के समीप पहुंची तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने

घायलों को लेकर जाती पुलिस।

बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसा होते ही मौके पर तैनात होमगार्ड उमाशंकर शुक्ला ने ट्रक चालक को आवाज लगाई। जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया और भाग निकला। होमगार्ड ने तत्काल इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी। जिस पर टीएसआई बृजेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। तत्पश्चात ट्रक नं. यूपी-65जीटी/8351 व बाइक नं. यूपी-35बीएफ/0922 को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सभी ने पुलिस के इस मानवीय कार्य की जमकर प्रशसा की। टीएसआई ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here