उन्नाव।हरदोई उन्नाव मार्ग पर गुरुवार की देर रात एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर से दूल्हे के भाई समेत दो की मौत हो गई और बहनोई सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात उन्नाव-हरदोई मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि कठिघरा उतमान पुर गांव के बीच
बरात लेकर जा रही बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। कार में सवार पांच लोग आपस में रिश्तेदार हैं। सभी लोग गांव के एक युवक की बरात में शामिल होने गंजमुरादबाद ब्लाक के गांव दशदान जोगीकोट जा रहे थे। मृतकों में दूल्हे का बड़ा भाई भी है। घायलों की हालत गंभीर देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लोगों के अनुसार बस की दाहिनी ओर की एक हेड लाइट नहीं जल रही थी, इससे कार चालक समझ नहीं पाया और हादसा हो गया।सफीपुर कोतवाली के लच्छी खेड़ा गांव निवासी रामकुमार के बेटे दीपू की बरात, बेहटामुजावर थाना के दशदान जोगीकोट गांव जा रही थी। बरात में शामिल होने के लिए इसी लच्छी खेड़ा गांव निवासी बाबूलाल रैदास (50), लखनऊ के बुद्धेश्वर निवासी बहनोई रोहित (30) की स्विफ्ट डिजायर कार से बरात में शामिल होने जा रहे थे। कार में बाबूलाल का भाई नरेश (35), दूल्हे दीपू का बड़ा भाई अवधेश (30) के अलावा औरास के पूरब खेड़ा गांव निवासी फुफेरा भाई महेश (25) भी था। कार रोहित चाल रहा था। सभी उन्नाव-हरदोई मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना के कठिघरा व लंबुई गांव के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही बरातियों से भरी बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। बस फतेहपुर चौरासी के भगवंतपुर उमरिया गांव से बरातियों को लेकर सफीपुर को देवगनमऊ के मजरा संभाबाद जा रही थी। हादसे में सभी कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस में सवार बराती बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बाबूलाल और अवधेष को मृत घोषित कर दिया जबकि कार चला रहे रोहित के अलावा महेश और नरेश की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नरेश ने बताया कि कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और परिवार के ही दीपू रैदास की बरात में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में शामिल अवधेश दीपू (दूल्हे) का बड़ा भाई है। कार चालक ने बताया कि सामने से आ रही बस की दाहिनी तरफ की हेड लाइट नहीं जल रही थी। इससे दूर से किसी दो पहिया वाहन के आने का आभाष हुआ था। जब पास में पहुंची तो बस नजर आई , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
*मातम में बदलीं खुशियां*
सफीपुर के लच्छी खेड़ा गांव निवासी रामकुमार रैदास के बेटे दीपू की शादी बेहटामुजावर थाना के दशगान जोगीकोट गांव निवासी रूपेश गौतम की बेटी अंजली से हो रही है। बारात पहले ही गांव पहुंच गई थी। कार में सवार लोग काफी देर से निकले थे। उधर हादसे की सूचना और दूल्हे के बड़े भाई की भी मौत की सूचना से खुशियां में मामत में बदल गईं। परिवार के राजू ने बताया कि अभी शादी की रस्में रोक दी गई हैं। परिजन सादगी पूर्ण तरीके से विवाह की रस्में पूरी करने पर विचार-विमर्श करते रहे
थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है।