तिरंगा फहराने व सलामी का बताया गया तरीका

0
51
Oplus_131072

उन्नाव। इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ में रोवर रेंजर्स के द्वितीय दिवस का प्रारम्भ व्यायाम से किया गया। तत्पश्चात् मार्च पास्ट की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही झण्डा लगाने व फहराने तथा सलामी का तरीका बताया गया। गाइड के नियम तथा गाँठ बंधन का प्रशिक्षण दिया। जिसमें जुलाहा, डाॅक्टरी, खूँटा, लघुकर, लोटाफ़ांस का प्रयोग करके बताया।


व्यायाम कराने के उपरान्त ट्रेनर भरतलाल व शिवम सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा में पट्टी बांधना, सिर पर चोट, हाथ की चोट की पट्टी, स्टेचर निर्माण, घायल व्यक्ति को अकेले कैसे ले जा सकते हैं, इसकी जानकारी दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सदानन्द राय के संरक्षण में,रोवर रेंजर्स, मिशन शक्ति एवम महाविद्यालय के कल्चरल क्लब के अंतर्गत मतदाता जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन तथा रोवर रंेजर्स से जन जन को मतदान करने का आह्वन किया। इस अवसर पर डाॅ0 अभय राजपूत, डाॅ0 सुमन देवी के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here