उन्नाव।लाठी-डंडे से वाहन चालकों की बेवजह निर्मम पिटाई करने वाली दबंग महिला बांगरमऊ नगर के पड़ाव अड्डे पर आखिर कार पुनः लौट आई है। वह डंडे के बल पर चालकों से जबरन टैक्स की वसूली करने में भी जुट गई है। दबंग महिला ने बीते गुरुवार को एक राहगीर के सिर पर डंडे से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
सूत्रों के अनुसार नगर पालिका बांगरमऊ के पड़ाव टैक्स वसूली का ठेका सत्ता का संरक्षण प्राप्त सफेदपोश नेताओं की एक टीम ने ले रखा है। इस टीम द्वारा पड़ाव अड्डों पर अधिक से अधिक टैक्स वसूली के लिए अराजक तत्वों की मदद ली गई है। इसी के तहत नगर के लखनऊ मार्ग पड़ाव अड्डे पर एक दबंग महिला को तैनात किया गया है। करीब तीन-चार माह पूर्व यह महिला ई-रिक्शा चालकों से एक दिन में कई-कई बार अवैधानिक ढंग से पड़ाव टैक्स वसूलती रही है और विरोध करने पर यह महिला डंडे से दर्जनों चालकों की खाल उधेड़ चुकीं हैं। शिकवा – शिकायत होने पर कथित ठेकेदार/ नेता ने उसे पड़ाव अड्डे से हटा दिया था।बताया जाता है कि अब वही दबंग महिला अपने गुर्गों के साथ पुनः लखनऊ मार्ग पड़ाव अड्डे पर काबिज हो गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरसेनी निवासी इकबाल पुत्र आशिक अली द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका भतीजा सुहेब बीते गुरुवार को बांगरमऊ आ रहा था। रास्ते में लखनऊ मार्ग स्थित पड़ाव अड्डे पर वाहनों की भीड़ से जाम लगा हुआ था। तभी सुहैब ने टैक्स वसूली कर्मियों से सड़क छोड़कर फुटपाथ पर वसूली करने को कहा। इतना कहते ही अड्डे पर मौजूद दबंग महिला आग बबूला हो उठी और उसने डंडे से सुहेब के सिर पर हमला कर दिया। हमले से राहगीर सुहेब लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन उसे यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में गहरा जख्म होने के चलते खतरे की आशंका जताते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से वाहन चालकों में भय व्याप्त है और खासकर ई-रिक्शा चालक तो दबंग महिला का नाम सुनते ही थर-थर कांप रहे हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच में घटना सही पाई गई तो हमलावर महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।