सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में स्थानीय प्रशासन से परमिशन ले कराया बार बालाओं का फूहड़ डांस

0
54
Oplus_131072

फतेहपुर, बिन्दकी। इन दिनों देश में आदर्श चुनाव आचार सहिंता पूर्ण रूप से प्रभावी है बावजूद इसके बिन्दकी नगर के मोहल्ला जहानपुर स्थित काली जी मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन कराए जाने की परमिशन स्थानीय प्रशासन से लेकर उक्त कार्यक्रम में बार बालाओं का फूहड़ नृत्य रात भर कराया गया जहाँ पर आदर्श चुनाव आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ी स्थानीय प्रशासन उक्त प्रकरण से जान कर भी अनजान बन बार बालाओं की अश्लीलता नगरवासियों को परोसवाता रहा और लोग मजे लेते यदि आदर्श आचार सहिंता के दौरान अन्य किसी कार्यक्रम की परमिशन स्थानीय प्रशासन से मांगी जाए तो कानून का जानकार प्रशासन कानून की इतने रूल व सेक्शन गिना कर दबाव में ले लेगा की जैसे प्रशासन से बड़ा व कानून का जानकार और कोई है ही नहीं जैसे कि प्रशासन खुद कानून की एक एक बातों पर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर उस पर अमल करता हो इसका अंदाजा इस वीडियो से साफ तौर पर लगाया जा सकता है।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here