एक सैकड़ा किसानों का 300 बीघा गेहूं जलकर राख आस पास के जिलों से पहुंचीं 10 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

0
54
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।में गुरुवार दोपहर सरैया गांव से शुरू हुई आग फैलते हुए चार गांवों के किनारे स्थित गेहूं के खेतों में पहुंच गई। इस दौरान यहां पर लगभग एक सैकड़ा किसानो की तीन सौ बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। किसानो की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हमीरपुर, कानपुर, पावर प्लांट, कानपुर देहात से गाड़ियां बुलाई है। इसके साथ ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है।मौके पर पहुंचे घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई और घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है!

तहसील क्षेत्र के गांव जुरैयां निवासी विनोद, महेन्द्र, जय गोविंद, दिनेश एल, महेश, कप्तान, सिंह, आदित्य, रमेश, अमित,शिवपाल सहित सैकड़ों किसानों की गेहूं की पकी खड़ी फसल में संदिग्ध परिस्थितियों आग लग गई दिखाते ही देखते तेज हवा के चलते आग ने विकराल रुप ले लिया। आग को बढ़ता दमकल टीम ने कन्ट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर हमीरपुर, कानपुर, सजेती थाना क्षेत्र नेयवेली पावर प्लांट लहुरीमऊ,कानपुर देहात सहित दस दमकल गाड़ियों की टीम ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से लगभग तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
घाटमपुर में ग्रामीणों ने आग की सूचना फोनकर विधायक सरोज कुरील को दी। विधायक ने आग की घटना को संज्ञान में लेते हुए सरोज एक्सईएन को फोनकर विद्युत आपूर्ति शुरू करवाई। विद्युत आपूर्ति शुरू होने पर किसानो ने खेत में लगे नलकूप की मदद से आग बुझाने में जुट गए,लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने अधिकारियों को किसानो को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।
आग की सूचना मिलते घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई व एसीपी रंजीत कुमार सिंह आग से तवाह किसानों के खेतो में पहुंचकर नुकसान का आकलन करने के साथ किसानो को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि लेखपाल को जांच के आदेश दिए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।


विधायक सरोज कुरील क्षेत्र में लगभग तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जलने की सूचना मिलते मौके पर पहुंची। उन्होंने किसानों से बातचीत करके उन्हे सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है! तहसील क्षेत्र के जुरैया गांव निवासी विनोद, महेंद्र, शिवपाल, जय गोविंद, कप्तान यादव, दिनेश, महेश विश्वकर्मा, रमेश, आदित्य, अमित, रामकुमार सहित एक सैकड़ा किसानो को फसल जलकर राख हो गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here