उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर मार्ग पर ग्राम भुड्डा के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर पीछे बैठी सास की ट्रक के पहिए की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा दामाद मामूली रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासिनी फूलकुमारी उर्फ सूशीला 55 वर्ष पत्नी फूलचंद्र नवरात्रि के समापन पर श्री सत्यनारायण व्रत कथा सुनने के बाद आज गुरुवार को अपने दामाद अनिल निवासी ग्राम धोंधी जिला हरदोई के साथ बाइक से गंगा स्नान करने कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट जा रही थी। तभी रास्ते में बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर स्थित ग्राम भुड्डा चौराहे के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। जबकि बाइक पर पीछे बैठी सास फूलकुमारी उछलकर सड़क पर जा गिरी और ट्रक के पहिए की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा दामाद अनिल मामूली रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायल दामाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतका के चारों बेटे राजू, राजेश, रामजी व सौरभ अपनी-अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ फरीदाबाद हरियाणा में रहकर सब्जी बेचने का धंधा करते हैं। जबकि फूलकुमारी अपने पति के साथ यहां दौलतपुर में रहकर खेती कर गुजर-बसर करते चले आ रहे हैं। नवरात्रि के समापन पर कथा के कार्यक्रम पर पति-पत्नी ने अकेले होने के चलते अपनी पुत्री क्षमा और दामाद अनिल को अपने घर बुला लिया था। आज सास फूलकुमारी अपने दामाद के साथ गंगा स्नान करने नानामऊ घाट जा रही थी। तभी रास्ते में हादसा हो गया। घटना की सूचना मृतका के चारों बेटों को दे दी गई है और सभी बेटे फरीदाबाद से चल चुके हैं। मां की अचानक मौत से बेटी क्षमा रो-रो कर बेहाल है।