उन्नाव।कानपुर से उन्नाव, बालामऊ, बरेली होते हुए हरिद्वार के लिए समर स्पेशल चलाई गई है। जबलपुर से कानपुर होते हुए हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जो प्रत्येक बृहस्पतिवार को कानपुर और हरिद्वार में मिलेगी। यह ट्रेन उन्नाव, बालामऊ, बरेली होते हुए हरिद्वार जाएगी। बृहस्पतिवार 18 अप्रैल को जाने वाली ट्रेन के स्लीपर, एसी 2 टायर और एसी 3 टायर में सैकड़ो की संख्या में सीटें खाली हैं। यह ट्रेन कुल 16 चक्कर लगाएगी। जबकि समर स्पेशल ट्रेन कानपुर, उन्नाव होते हुए जाएगी। जिसके स्टॉपेज जबलपुर, कटनी, मैहर सतना, चित्रकूट, बांदा, भरुआ सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार है। सैकड़ों की संख्या में स्लीपर, एसी 2 टायर, एसी 3 टायर में जगह खाली है। जानें समर स्पेशल ट्रेन कहां रुकेगी? क्या है इसका टाइम टेबल?
यात्रीगण कृपया ध्यान दें।
कानपुर से गुजरने वाली गाड़ी का नंबर 02191 और 02192 है। यह गाड़ी जबलपुर से हरिद्वार के बीच चलेगी। रेलवे टाइम टेबल के अनुसार जबलपुर-हरिद्वार के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 17 अप्रैल बुधवार से होगी। यह 18 अप्रैल को कानपुर में मिलेगी। 18 अप्रैल को ही यह ट्रेन हरिद्वार से वापस आएगी। जिसे सप्ताह में एक दिन चलाया जा रहा है।
टाइम टेबल इस प्रकार है
02191 जबलपुर से आने वाली ट्रेन 18 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को कानपुर सेंट्रल रात 3:20 पर मिलेगी। इसके उन्नाव पहुंचने का समय 3:50 है। यह ट्रेन बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर होते हुए हरिद्वार दोपहर 13:20 पर पहुंचेगी।
02192 हरिद्वार से जबलपुर का टाइम टेबल
हरिद्वार से बृहस्पतिवार को ही 02192 ट्रेन 16:20 पर खुलेगी। जो लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बालामऊ होते हुए उन्नाव 2:40 पर पहुंचेगी। इसके कानपुर पहुंचने का समय 3:10 है।