उन्नाव।बांगरमऊ नगर के नानामऊ मार्ग स्थित श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर से आज राम नवमी के दिन बुधवार को परंपरागत विशाल श्रीराम शोभा यात्रा निकली गई। गाजे-बाजे के और राम धुन के साथ निकली शोभायात्रा नानामऊ रोड ,हरदोई उन्नाव रोड, मोहल्ला सरायं, टेढ़ी बाजार ,भटपुरी, खत्रियाना ,गुलाम मुस्तफा व कुम्हरौटा होते हुए अस्पताल रोड पहुंची। फिर हरदोई उन्नाव रोड से नौनिहाल गंज , गोंडा टोला, लखनऊ मार्ग चौराहा, नानामऊ तिराहा, कटरा व शुक्लाना मोहल्लों से होते हुए विख्यात श्री राजराजेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर सायं 6:00 बजे समाप्त हुई। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, नौदुर्गा, शंकर पार्वती व राम लक्ष्मण सीता की झांकियां भी शामिल रहीं। शोभायात्रा भ्रमण के दौरान विभिन्न मोहल्लों में भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं को शर्बत, नुक्ती, लड्डू व हलुआ का प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा की सुरक्षा हेतु भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने भी शामिल होकर नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में हरिओम तिवारी सभासद, ज्ञानेश द्विवेदी, पुरुषोत्तम बाजपेई,विमल चन्द्र शुक्ल, हरिशरण सिंह अमीन, राजकुमार शुक्ल पूर्व शिक्षक ,भरत दीक्षित , सरोज सैनी रंगा, अरविंद सिंह, संजीव कुमार शुक्ला,शैलेन्द्र शुक्ला एडवोकेट, रवि मोहन पांडेय, विनोद दीक्षित , जयपाल पटेल,सर्वेश तिवारी, सुधीर मिश्र सिद्धू, सोनू दीक्षित, चरण आधार शर्मा छन्नू व मिथिलेश गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।उधर नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफ़ा स्थित माता फूलमती मंदिर में आज चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन बुधवार को कन्या भोज का आयोजन किया गया। आयोजन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष बाला राव गुप्ता ने 111 कन्याओं के चरण धोए और उन्हें भोजन सहित टिफिन वितरित किए। इसके अलावा नगर के अंकुर गुप्ता, राजेश गुप्ता, शोभित सविता, ऋषभ, अवधेश गुप्ता, राजेश, गोलू, गोपाल, विनोद, ओमप्रकाश, सुनील सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कन्या भोज में सहयोग किया।