संदिग्ध परिस्थितियों में 50 गेहूं की फसल में लगी आग फायर,ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से दो घंटे में पाया आग पर काबू

0
50
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव से हरीपुर मार्ग स्थित उदईपुर निवासी किसान जगरूप, राम शंकर, रामसिंह,राजा सिंह, रामसनेही, शिवराज ओम प्रकाश, राकेश, बाबू यादव के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। खेत में आग की ऊंची लपटें देख, उदईपुर सहित आस -पास गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। दोपहर में हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया आग की चपेट में आने से लगभग बारह किसानो की पचास बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली थी,लेखपाल को जांच के आदेशित किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर किसानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here