सरसौल,कानपुर।विकासखंड स्थित ग्राम खरौटी स्थित बाबा झारखंडेश्वर धाम में रामनवमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड रामायण पाठ कन्या भोज एवम् भंडारे का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात श्री आशुतोष तिवारी जी ने पूजन अर्चन करके किया वा कार्यक्रम का समापन महेंद्र तिवारी ( दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष) ने हवन व कन्या पूजन करके किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र तिवारी (दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष) दीपू मिश्रा (भाजपा मंडल मंत्री )प्रताप कुशवाहा नन्हे जुगाड़ी सर्वेश कृष्णा आशुतोष तिवारी समीर मिश्रा व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
