संवाददाता,घाटमपुर।नगर के चौराहे में अधेड़ से दिन दहाड़े चालीस हजार की हुई लूट, विरोध करने पर बदमाश अधेड़ को पीटकर हुए फरार,पीड़ित ने 112 में फोनकर जानकारी देने के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। लगभग आधे घंटे बाद पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज बिना जांच पड़ताल किए लौटे वापस, पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही करने का लगाया आरोप!थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी रामसिंह ने बताया कि वह सोमवार दोपहर घाटमपुर नगर में स्थित ज्वैलर्स की दुकान ने अपनी साली के लिए जेवरात बनवाने के लिए पत्नी के साथ आए थे। पत्नी को ज्वैलर्स की दुकान में छोड़ने के बाद वह नगर स्थित एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने गए थे। जैसे ही वह पेट्रोल डलवाकर घाटमपुर चौराहे के पास पहुंचे तभी यहाँ लगे जाम में फंस गए। इसी दौरान बिक्की सवार बदमाशो ने युवक की बाइक पर पैर मार दिया। जिससे अधेड़ बाइक समेत सड़क पर गिर गया। बदमाशो ने अधेड़ की जेब में पड़े चालीस हजार रुपए लूट लिए। जब अधेड़ ने रुपए लूटने के विरोध किया तो बदमाशो ने अधेड़ को चौराहे पर जमकर पीटा, जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ित ने डायल 112 पर फोनकर घटना की दी सूचना,मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। जिसके बाद अधेड़ ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायकत की है। जानकारी मिलते घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।