ऊषा पॉपुलर इंटर कॉलेज बौसर में आर सी सी आशा और रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा सपन्न हुआ महावारी प्रबंधन कार्यक्रम

0
80
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर नगर। पीरियड्स यानी माहवारी एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है। पीरियड्स की भुग्तभोगी लड़कियां भी इसपर खुलकर बोलने में शर्माती हैं। जिससे इसके संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है। इसका परिणाम यह है कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस चुनौती से पार पाने के लिए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है और जागरूकता के लिए तमाम कार्यक्रम भी होते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन के सहयोग से आशा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को सफलता पूर्वक लागू करने को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। उषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान में परिचर्चा हुई संबंधित विभागों के साथ इस कार्यशाला में माहवारी स्वछता प्रबंधन विषय पर खुलकर चर्चा हुई और लोगों को जागरूक किया गया।

शिक्षिका स्वप्निल विद्यार्थी ने कहा कि माहवारी स्वच्छता को लेकर जिले की सक्सेस स्टोरी को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

आशा वेलफेयर संस्था से मिनी सक्सेना जी ने माहवारी के विषय में अंधविश्वास, मिथक पर प्रकाश डालते हुए उसके वैज्ञानिक पहलुओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त संस्था की प्रतिनिधियों सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। उपरोक्त जन जागृति कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से नीरज कुमार पूर्व प्रधान तुसौरा, प्रांजुल कुमार को एडवाइजर, सनी बीडीसी बौसर सुनीता कुशवाहा, पप्पी बाम्बी, दीप शिखा पाण्डेय जी सगुन पुर,राधा, रामा, सपना अनीता ख्वाजगीपुर, सुलेखा प्रजापति, शिमला, पूजा मंधना, विभा, रीता कुशवाहा,सरिता, प्रीति, कामिनी, संध्या, विमला शाहू तिलसहरी,सलोनी, प्रतीक्षा, राखी, पलक यादव , श्रुति चौरसिया, प्रियांशी गुप्ता, शिवानी, साक्षी कुशवाहा, आरती उत्तम, आदि की उपस्थित रही।।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here