पूर्व सैनिक ए के दीक्षित बने राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संरक्षक

0
60
Oplus_131072

ब्यूरो उन्नाव। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की मासिक बैठक के दौरान राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष के द्वारा समाजसेवी पूर्व सैनिक ए के दीक्षित को सेवा परिषद के संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर संगठन के सभी सम्मानित सदस्यों ने संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष वेटरन ए के दीक्षित को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए संगठन परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। पूर्व सैनिक संगठन के अलावा कई सामाजिक संस्था की जिम्मेदारी निभा रहे समाजसेवी पूर्व सैनिक ए के दीक्षित ने कहा कि यह नई सामाजिक जिम्मेदारी हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है जिसे हम अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ निस्वार्थ भाव से निभाने की कोशिश करेंगे क्योंकि राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद हमेशा समाज हित और समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। जिसमें निर्धन परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी प्रयासरत है। इस प्रकार के पावन और पुनीत संस्था से जुड़कर अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूँ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि संस्था में माननीय संरक्षक के शामिल होने पर जहा एक तरफ संस्था को मजबूती और मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेगी संस्था में बड़े बड़े अफसर भी शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here