संवाददाता:घाटमपुर।पावर प्लांट में सीआइसीएफ के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नयवेली पावर प्लांट के सीईओ संतोष सीएस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेवा सप्ताह कार्यक्रम 20 अप्रैल तक चलेगा। घाटमपुर स्थित पावर प्लांट में सीआईएसफ यूनिट द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीटीपीएस असिस्टेंट कमांडर सुरेंद्र पाल व असिस्टेंट कमांडेंट सत्यवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि नेयवेली पावर प्लांट के सीईओ संतोष सहित फायर,सेफ्टी के सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। यहां 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष पूरे देश में अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। बताया गया कि 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य देश के नागरिकों का ध्यान देश में प्रतिवर्ष अग्नि से होने वाली जनधन की हानि को रोकना है,14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉकयार्ड में एस.एस. फोर्ट स्टीकन नामक जहाज जिसमें अति ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था। 14 अप्रैल 1944 को अचानक जहाज में भयंकर अग्निकांड हुआ था। घटना में 336 आम नागरिकों की मृत्यु हुई थी, वहीं 476 व्यक्ति झुलस गए थे। अग्निकांड में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ था आग को नियंत्रित करते हुए मुंबई फायर सर्विस के लगभग 89 ऑफिसर,जवान शहीद हो गए थे डॉकयार्ड एवं जहाज के 150 कर्मचारियों की भी मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद भारत सरकार ने 14 अप्रैल 1956 को निर्णय लिया कि 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आम जनमानस को जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष भी पावर प्लांट में स्थित सीआईएसएफ की यूनिट में अपने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का प्रारंभ किया है। जो कि 14 अप्रैल से 20 अप्रेल तक चलेगा।