बाबा साहब की जयन्ती पर मेडिकल छात्रो ने रक्तदान कर उनको दी श्रद्धांजलि

0
49
Oplus_131072

हरी शंकर शर्मा
कानपुर। भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयन्ती के पावन अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के छात्रो ने रक्त की कमी के दृष्टिगत भारी मात्रा में रक्तदान कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। 6 अप्रैल से चल रहे इस पखवाड़े में अब तक मेडिकल छात्र तथा जूनियर डॉक्टरो द्वारा 175 यूनिट रक्तदान एकत्र किया जा चुका है। इस रक्तदान शिविर के प्रोत्साहन कर्ता डॉ संजय काला प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने बाबा साहेब को नमन किया और इस पुनीत कार्य के लिए छात्रों की सराहना की। प्रॉटर एवं आचार्य डॉ यशवंत राव (जो की स्वयं 36 बार रक्तदान कर चुके है ) ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। थैलीसीमिया सोसाइटी की ओर से भी एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका संचालन सोसाइटी के पदाधिकारी बी भट्टाचार्य के द्वारा किया गया। जिसमें थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के माता -पिता एवं अभिभावकों ने 201 यूनिट रक्तदान हुआ। नोडल अधिकारी ब्लड बैंक डॉ लुबना ख़ान ने बताया कि समस्त छात्रों एवं थैलीसीमिया सोसाइटी ने रक्त दान कर समाज के सामने एक मिसाल दी है तथा सर्वजन से रक्तदान का पुनीत कार्य करने की अपील की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here