उन्नाव।बांगरमऊ के सण्डीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में आज इंग्लिश स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रिज़वान अहमद ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण करके किया।इस कॉम्पिटिशन में विभिन्न ग्रुप्स के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें “माई स्कूल माई प्राइड” विषय पर बच्चों ने अपने विचार रख शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में बोलने की क्षमता विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन अतिआवश्यक हैं।इससे न सिर्फ बच्चों में बोलने की क्षमता विकसित होती है बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने विजयी बच्चों में सीनियर विंग से रोनित कटियार , प्रतीक पटेल , अन्वी गुप्ता , अंशिका , माही पटेल , अस्मित कटियार , अकक्षरा गुप्ता , फलक , शगुन , वेदांगी , कशिश , यशी पटेल अमन , उत्तम तथा जूनियर विंग से प्रज्ञा शर्मा , शैली आज़ाद , आयुष , चैतन्या , प्रतीक , श्रीति पटेल , ज़की , अनुप्रिया , एलिजा नाज़ , तथा प्राइमरी विंग से अथर्वा पटेल , आराध्या , अवि पटेल , इलमा , अदिति , शिवि पटेल आदि बच्चों को सम्मानित किया। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका शुभी पांडे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संतोष कुमार उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेई, रुचि पांडेय, शिखा एवं कॉर्डिनेटर आमिर के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।