ईद के दिन शेर अली की हत्या करने वाला गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू भी बरामद

0
64
Oplus_131072

फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मीट की दुकान में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलंदा बाईपास तिराहा के पास से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ग्यारह अप्रैल को ईद के दिन थरियांव कस्बा निवासी शेर अली पुत्र टिर्री अहमद मीट लेने के लिए दुकान पर गया था। जहां चमन पुत्र निसार अहमद निवासी कस्बा थरियांव भी मौजूद था। दोनों के बीच पहले मीट लेने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चमन ने मीट की दुकान में रखे चाकू से शेर अली के सीने पर वार किया और फिर एक के बाद एक पेट पर भी कई वार कर दिए। जिससे शेर अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के

पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी एवं पीछे पकड़ा गया वांछित।

बाद मय आलाकत्ल चमन मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई अशरफ उर्फ कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने चमन समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाला अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में बिलंदा बाईपास पर खड़ा है। सूचना मिलते ही थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुत चाकू व कपड़े शर्ट व बनियन को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। एएसपी ने बताया कि मृतक पुणे में पंचर बनाने का काम करता था। जो दस अप्रैल को अपने घर आया था। दोनों के बीच पुराना जमीनी विवाद था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विनोद, राजेश यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल विष्णु देव सिंह, कुलदीप सिंह, अभिजीत यादव, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा, इंद्रजीत, कांस्टेबल फूलचंद्र, राहुल कुमार व इंद्रवीर शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here