उन्नाव।अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी में मानक के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं है। सिर्फ दो चिकित्सकों के सहारे पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है। चिकित्सकों की कमी के चलते कभी भी यहां कोई बड़ा या छोटा ऑपरेशन नहीं हो सकता है। ऑपरेशन करने के लिए मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी में अभी तक किसी भी सर्जन चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की जा सकी है।हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों का भी अभाव है। इस अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधीक्षक के अलावा एक सहायक चिकित्सक के सहारे संचालन किया जा रहा है।जानकार लोगों के अनुसार औसतन एक सप्ताह में मार्ग दुर्घटनाओं से घायल हुए लगभग एक दर्जन से अधिक मरीज इस अस्पताल में आते हैं किंतु हड्डी विशेषज्ञ के न होने के कारण गंभीर मरीजों को यहाँ से जिलाचिकित्साल रेफर कर दिया जाता है। जिससे गंभीर रूप से घायल मरीज जिला चिकित्सालय पहुंचते -पहुंचते दम तोड़ देते हैं। प्रसव पीड़ित महिलाओं को भी यदि ऑपरेशन की आवश्यकता हुई तो यहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसी महिलाओं को भी ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया जाता है। जिससे मरीजों का समय और पैसा तो अधिक खर्च होता ही है कभी-कभी मरीज की मौत भी हो जाती है। बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज करने के लिए जिला चिकित्सालय या आसपास स्थित प्राइवेट चिकित्सालयों की सरण लेनी पड़ती है। फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार जायसवाल ने अस्पताल में मानक के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति करानें की मांग की है।