मंदिर परिसर में भव्य दुर्गा जागरण का किया गया आयोजन

0
91
Oplus_131072

उन्नाव।कस्बा फतेहपुर चौरासी स्थित माता शीतला मंदिर परिसर भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। देवी के भजन, गीतों और मनोरम झांकियों के साथ पूरी रात समा बंधी रही। जागरण में फूलो की होली पर भक्त जमकर झूमे।फतेहपुर चौरासी नगर क्षेत्र में स्थित शक्ति पीठ मन्दिर परिसर में समाजसेवी चिकित्सव जुगुल किशोर द्वारा शुक्रवार रात्रि में माँ दुर्गा जागरण का आयोजन कराया गया। कानपुर शहर की रवि नादान जागरण पार्टी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति की। माँ दुर्गा जागरण में प्रिया तिवारी ने जन्म देने वाली ने जन्म दे के पाला, उसे पालने में कोई कसर न उठाना, जन्म देने वाली को नही भूल जाना, हितेश मिश्रा ने मंदिर, मस्जिद, हो या गुरुद्वारा, परमपिता तो एक है हमारा तुम्हारा, आइशा माही ने तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है, तेरे दर के ही टुकडों पर हम सबका गुजारा है, गीत गाये। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी, मयूर नृत्य, शिव पार्वती , राम दरबार, काली माता की झांकी के साथ राधा कृष्ण के साथ खेली गयी फूलों की होली से दर्शकों ने खूब सराहा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए श्रोताओं की भीड़ रही। जागरण कार्यक्रम के आयोजक चिकित्सक जुगुल किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here