गोरखपुर। कुछ लोग इस कदर होतेे है कि उनके पास टैलेंट तो होता है ,लेकिन उसे निखारने वाला कोई नही मिलता। ऐसी ही कुछ कहानी एक हास्य कलाकार की जिसने अपनी मेहनत के दम पर मुकाम तो बनाया,लेकिन उसकी मेहनत केवल एक दायरे में सिमट कर रह गई। जी हां हम बात कर रहे है गोरखपुर के एक ऐसे हास्य कलाकार की जिसे न केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही सम्मान मिला बल्कि भोजपुरी के सबसे बडे कलाकार रवि किशन ने भी उनको उनकी कला के लिए सम्मानित किया। ऐसे ही एक कलाकार की कहानी आपको सुनाते है कि वह किस तरह से अपनी कला के दम पर एक हास्य कलाकार बना।
गोरखपुर के शाहपुर गीता वाटिका निवासी हर्ष सक्सेना पुत्र डा. विनय कुमार सक्सेना पेशे से एक सरकारी अघ्यापक है। हर्ष सक्सेना बचपन से ही एक हास्य कलाकार बनना चाहते थे और वह उस ओर अग्रसर हुए और अपनी कला का जादू बिखरते हुए पढ़ाई के साथ इस शौक को बरकार रखा और फिर वह दिन भी आया जब हर्ष सक्सेना को बडे आयोजनो से बुलावा आने लगा जिससे धीरे-धीरे हर्ष सक्सेना सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गए। हर्ष सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2014 में यूपी का कॉमेडियन प्रतियोगिता जीत कर आने के बाद उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथर ने सम्मानित किया जो उनके लिए एक खास पल बन गया। उसके बाद वर्ष 2015 में बिग मैजिक गंगा चैनल पे प्रसारित होने वाले शो मेल का बिग स्टार के ग्रैंड फिनाले नोएडा में रवि किशन ने उन्हें सम्मानित किया।
लाफ्टर चैलेंज के सुनील पाल ने की हौसला अफजाई
हास्य कलाकार हर्ष सक्सेना ने बताया कि यूपी के कॉमेडियन चैम्पियनशिप में लाफ्टर चैम्पियन रहे सुनील पाल और रवीना टण्डन ने भी उनके टैलेंट को लेकर सराहना की और उन्हें सबसे अच्छा हास्य कलाकार होने के लिए सम्मानित किया।
अपने दम पर बनाया मुकाम
हर्ष सक्सेना बताते है कि उन्होंने अपने दम पर पूर्वांचल में एकलौता हास्य और मिमिक्री अर्टिस्ट बन कर दिखाया जिसके चलते उन्हें अजय देवगन से लेकर अन्य बडे सितारो ने उनकी सराहना की और आगे सफल होने के लिए बधाई दी।
कला सांस्कृतिक विभाग ने शो के लिए भेजा था बुलावा
हास्य कलाकार हर्ष सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत कला सांस्कृतिक एवं आध्यात्म प्रभाग मंत्री विधान सभा सदर गोरखपुर ने वर्ष 2020 में हर्ष को अपनी कला प्रस्तृत करने का अवसर दिया जिसमें उन्होंने अपनी कला के दम पर सभी का मन मोह लिया। ऐसे कई सरकारी विभागो में भी वह अपनी कला का लोहा मनवा चुके है।
प्रधानमंत्री ने मिलने की तम्मन्ना
हर्ष सक्सेना का कहना है कि अब उनका केवल एक ही सपना है कि किसी दिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकाल करे। हर्ष ने बताया कि प्रधाानमंत्री से मिलना उनका सपना ही नही बल्कि उनके जीवन का लक्ष्य भी है कि एक बार वह अपने देश के इस महान नेता के समक्ष रू-ब-रू हो सके।