सरसौल कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सरसौल) में , स्वास्थ्य विभाग व नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली और मतदाता शपथ कार्यक्रम कराया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा द्वारा बताया गया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें देश और राष्ट्र की बहुमुखी विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए, जिससे देश और राष्ट्र का बहुमुखी विकास हो सके, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, मतदाता जागरूकता रैली के समापन के बाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा मतदाता रैली में मौजूद सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रणव कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रनवीर सिंह, राष्ट्रीय सहारा से सत्यार्थ विक्रम, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिता कुमारी, डॉ विशाल, फार्मासिस्ट विष्णु आधार त्रिपाठी, बीपीएम अंशुमान सिंह, हेमंत कुमार, विक्रम कुमार, आकांक्षा शुक्ला, रोहित कुमार, युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे
देखे वीडियो।