सवा लाख दीपों की रोशनी जगमग हुआ मां कुष्मांडा का दरबार

0
90
Oplus_131072

Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा देवी मंदिर में शुक्रवार शाम दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ! सूरज ढलते ही एक साथ हजारों की संख्या में दीप जगमगा उठे। दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमगा उठा। नगर के साथ अन्य जनपद व दूर-दराज गांवों से आए भक्तों ने मां के दरबार में भोग प्रसाद चढ़ाया। दीप दान देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त। मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के मद्देनजर दो घंटे रूट डायवर्ट किया गया।

Oplus_131072

नगर के पुतु, सत्यम सिंह, गुड्डू पंडित, अभय मनोज परमार आदि भक्तों ने बताया कि नवरात्र पर्व की चतुर्थी तिथि को यह आयोजन बीते कई वर्षों से चल रहा है। शुक्रवार,शाम अस्त हो रहे सूरज के समय मंदिर परिसर में भक्त माता की अगवानी में दीप प्रज्ज्वलित कर एक साथ रोशन हुए सवा लाख दीपों की झिलमिल रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमग हो गया।मंदिर परिसर स्थित तालाब,परिक्रमा मार्ग, यज्ञशाला व मुख्यद्वार पर की गई बिजली की झालरों की विशेष सजावट परिसर में आए भक्तों के मन को मोह रही थी। तकरीबन सात लाख झालरों से मंदिर परिसर जगमग हुआ! कार्यक्रम में बुजुर्ग, युवक, बच्चे, युवतियां व महिला पुरुष उत्साहित दिखे, मंदिर पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने दीप प्रज्वलित करके दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद उन्होंने घाटमपुर वासियों के लिए मां कुष्मांडा देवी से क्षेत्र की तरक्की के लिए कामना की घाटमपुर नगरपालिका अधिकारी डा महेन्द्र कुमार ने बताया कि मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित दीपदान पर्व में भक्तों की सुविधा के विशेष इंतजाम किए गए। समय समय पर एलाउंसिंग के जरिए भक्तों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। मेले में खोया पाया केंद्र बनाया गया है, मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। उनके द्वारा दीपदान दर्शन में आए हुए भक्तों का अभिवादन किया, एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में दीप दान कार्यक्रम के समय कानपुर सागर हाईवे पर घाटमपुर नगर में शाम 6 बजे से आठ बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है। दीप दान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हाईवे पर यातायात बहाल किया गया है।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here