भौतिक स्थित की सुधार सरकारी कर्मचारी प्रभावी कार्य में जुटे

0
60
Oplus_131072

उन्नाव।चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया की गति तेज कर दी गई है, प्रशासन स्तर से मतदान केंद्रों को भी चाक चौबन्द किया जा रहा है, भौतिक स्थिति की सुधार सरकारी कर्मचारी प्रभावी कार्य में जुटे हैं, अधिकारीयों द्वारा स्थिति का अपडेट लिया जा रहा है, परंतु फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के एक गांव में मतदान केंद्र को जानें वाला मार्ग कीचड़ युक्त है जिससे मतदाताओं का रुख बदल रहा है।

जनपद के फतेहपुर चौरासी विकास खण्ड के अंतर्गत भड़सर नौसहरा गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र क्रमशः 256 और 257 बनाए गए हैं। इन मतदान केदो में 2000 से अधिक संख्या के मतदाता हैं। मतदान केंद्र को जानें मार्ग से लगभग 50 मीटर पहले गांव से अलग-अलग दो रास्ते आते हैं । एक रास्ता उतमानपुर से भड़सर नौसहरा तक आए हुए मार्ग में जुड़ा है यह रास्ता उतमानपुर से आए हुए मार्ग से 200 मीटर चलने के बाद कीचड़ में जुड़ जाता है। दूसरी रास्ता गांव के दूसरे छोर से आई है जो करीब 100 मीटर शुद्ध रास्ता होने के बाद कीचड़ में जुड़ जाती है। वहीं कंपोजिट विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ो बच्चे भी इसी मार्ग से अपने विद्यालय जाते हैं रास्ते में कीचड़ भरा होने से नौनिहाल भी घबराते हैं। ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा की चिंता सता रही है, अगर बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे फिर पढ़ेंगे कैसे। वहीं आगामी मतदान दिवस के दिन रास्ते में कीचड़ होने के मतदाता भी मतदान को लेकर रुख बदलने की तैयारी में हैं। जानकार लोग बताते है गांव के बुजुर्ग मतदाता रामकृष्ण तिवारी, जगदीश सिंह, मनोहर छोटे, शंकर सिंह, मुन्नू , जीत बहादुर सिंह, छोटे पंडित, रामौतार, महादीन, जगनू, विभूति सिंह, श्यामपती, सविता सिंह आदि अगर मार्ग कीचड़ मुक्त न हुआ तो मतदान से दूरी बनेगी। बताया जाता कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा ग्राम प्रधान सहित ग्राम सचिव से मार्ग में कीचड़ होने से विद्यार्थियों को समस्या से जूझने की बात कही थी। परन्तु कोई निस्कर्ष नहीं निकला। प्रधान ने बताया कि बनाए गए आगे जिला पंचायत द्वारा बनाए गए मार्ग की ऊंचाई कर दी गई नालियां भी बना दी गई ऊंची नाली होने के कारण पानी वहीं रुका पड़ा है जिससे यह समस्या खड़ी है वहीं सचिन शुभम वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की इस समस्या का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here