संवाददाता,घाटमपुर।तहसील क्षेत्र केवड़ियां, धरमंगदपुर, धौकलपुर, तिलसड़ा गांव के किनारे खेतों में गेहूं की पकी खड़ी फसल,शुक्रवार शाम गांव के किनारे स्थित खेत में गेहूं मड़ाई कर रहे ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ने हवा के झोंके के साथ देखते ही देखते आग ने विकराल रुप रूप धारण कर लिया,केवडिया गांव निवासी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर ट्रैक्टर हल जोड़े खड़ा था। जिसे उनका भाई रमन लेकर खेत जोतकर आग बुझाने चला गया। खेत जोतकर आग बुझाते समय ट्रैक्टर आग की चपेट में आकर जल गया। रमन भी आग से झुलस गया। जिसे परिजन कानपुर के एक निजी अस्पताल ले पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है,किसानो ने आग की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद किसान आग बुझाने का प्रयास करते रहे। तभी अचानक मौसम का मिजाज बदलकर बारिश होने लगी। बारिश होने से आग की गति धीमी हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से गांव धरमंगदपुर निवासी संजय कुटार, गांव तिलसड़ा निवासी हरकरन, रामसिंह,बिहारी, नरेंद्र, रामखिलावन,महादेव,गोविंद,सरोजनी, ब्रम्हा, संतोष सिंह, सतेंद्र, नवमत सिंह, चमेली, लाखन सिंह, शिवराज की लगभग पचास बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई! घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि जानकारी हुई थी, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई को जांच के लिए के लिए कहा है, जांच रिपोर्ट के आधार पर किसानो को दैवीय आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिया जाएगा।