कानपुर सरसौल।विकासखंड स्थित,नर्वल क्षेत्र अंतर्गत खुटार (टौंस)गांव में आयोजित माता के जगराता में भजन गायिका प्रिया तिवारी ने माता का गुणगान करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति से भक्तों को खूब झुमाया। वही दूसरी तरफ चैत्र नवरात्र पर सरसौल व नर्वल क्षेत्र में घर घर जहां धार्मिक अनुष्ठान कर कलश स्थापना कर माता का जगराता कर भक्ति भावना में डूब गए। सरसौल कस्बा स्थित बाबा चतुर्भुज मंदिर में कलश यात्रा निकालकर श्री राम कथा प्रारंभ हुई। पुरवामीर स्थित माता कात्यानी पीठ में विधान परिषद के पूर्व सदस्य लाल सिंह तोमर व पूर्व विधायक अरुणा तोमर पूजा अर्चना किया।
खुटार गांव में भक्तों को जागरण में शामिल होकर आशीर्वाद पाने का सुखद अवसर मिला।जिसमे राज्य व अखिल भारतीय भजन गायकों ने अमृतमयी भजनों की धारा में मौजूद भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया।इसके पूर्व हवन पूजन आदि के साथ भजनj गायिका प्रिया तिवारी ने माता के भजनों के साथ बेटी को समर्पित “पापा मैं छोटी से बडी हो गई क्यूं “की प्रस्तुति देकर यह संदेश दिया कि बेटी वह धन होती है जो दो परिवारों को जोड़ने का काम करती है इसलिए बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म होने पर खुशियां मनाएं। उन्होंने “आएं है नवराते माता दे” “वृंदावन जाऊंगी” “क्या तुम्हें पता है अए अर्जुन अब द्वापर जाने वाला है”आदि भजनों के माध्यम से भक्तों को भक्ति रंग से ऐसा सराबोर कर दिया की भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।
इस अवसर पर बाबा बजरंगबली, बाबा भोलेनाथ का ताण्डव नृत्य के साथ राधाकृष्ण की फूलों की होली में भक्त खूब झूमे।
फोटो सरसौल -1-
खुटार (टौंस) में आयोजित जागरण में भजन प्रस्तुत करतीं गायिका प्रिया तिवारी।