संवाददाता,घाटमपुर।नगर पालिका में नवरात्रि के प्रथम दिन से भक्तों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। डीएम ने तहसील दिवस में ईओ को फटकार लगाने के साथ मलबा हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन नगर पालिका ईओ ने नवरात्रि के दिन तक मलबा नही हटवाया जिसके विरोध में भक्त धरने में बैठकर कहा कि जब तक मलबा नही हटेगा तब तक धरना चलता रहेगा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी के नेतृत्व में आधा सैकड़ा भक्तो ने मंगलवार से स्थित नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया है। भक्तों ने आरोप लगाया है, कि बीते दिनों तहसील दिवस में कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने घाटमपुर नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार को फटकार लगाने के साथ नवरात्रि के पहले दुकानों का मलबा हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन ईओ की मनमानी के चलते माता कुष्मांडा मंदिर परिसर से निर्माधीन दुकानों का मलबा नही हटवाया जिससे भक्तो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। इस बात को लेकर भक्तों ने घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य से शिकायत की लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। जिसके चलते नगर पालिका परिसर में भक्त धरने पर बैठे है। भक्तो का कहना है, कि जब तक नगर पालिका मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर से निर्माणाधीन दुकानो का मलबा नही हटाती तब तक वह लोग पालिका परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि उन्होंने भक्तो से बात की है, जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी ने बताया कि घाटमपुर बार एसोसिएशन का आश्वासन मिला है!घाटमपुर नगर पालिका में धरने की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य व नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार ने भक्तों की समस्याओं को खिलित में लिया हैं। साथ ही भक्तो को जल्द साफ़ सफाई कराने का आश्वासन दिया है।