संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे गांव आनूपुर- हमिरामऊ के बीच कानपुर की ओर जा रहे लोडर ने साइकिल सवार भोला प्रजापति 62 निवासी गांव बांध को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला सूचना पर मौके सजेती पहुंची पुलिस ने घायल को भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जहां डाक्टरों ने भोला को मृत घोषित कर दिया मृतक भोला के 5 बेटियां सियाकांती, गुड़िया, किरन, गोमती सुनीता हैं जिनकी सभी की शादी हो चुकी हैं। मृतक की पत्नी जगदेई की 15 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी दुःखद घटना से परिजनों सहित बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव पी एम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायगी।