हरिशंकर शर्मा कानपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन परिसर में सीएसआर बॉक्स कंपनी एवम परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऑडियो प्रशासन राजेश सिंह एवं आरटीओ प्रवर्तन मिर्जा सिंह द्वारा किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में आरटीओ प्रशासन ने बताया की समय-समय पर विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसी क्रम में आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने महा पर्व लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने की लोगो से अपील की। कार्यक्रम में सीएआर बॉक्स कंपनी के सेन्टर मैनेजर इंद्रपाल ने उपस्थित लोगो को बताया की ये कंपनी अहमदाबाद की है। कंपनी के मैनेजर ने वीडियो के माध्यम से शराब पी कर गाड़ी चलाने और उसके नुकसान के बारे में लोगो को अवगत कराया। उन्होंने जो लोग दुर्घटना का शिकार हुए उनका अनुभव भी वीडियो के द्वारा साझा किया और लोगो के बर्ताव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है ताकि लोग नशा करके गाड़ी न चलाये। इस प्रोजेक्ट का नाम रॉन्ग साइड ऑफ द रोड रखा गया है जिसका सीधा मतलब है कि जो लोग नियमो की अनदेखी करते है उन्हें उसका परिणाम भुगतना पड़ता है जो चालक के परिवार को भी सहना पड़ता है। इस लिए वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरटीओ द्वितीय कहकाशा खातून, पीटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह, डीके सिंह आरके निगम, आरआई प्रथम अजीत सिंह, आरआई द्वितीय श्रीमती आकांक्षा सिंह, एआरटीओ प्रशासन राजेश राजपूत, कमलेश बाजपेई ,श्याम करण यादव,रामप्रवेश शर्मा समेत तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।