मंदिरो के आसपास स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ध्यान दे जिला प्रशासन – विमल द्विवेदी

0
82
Oplus_131072

उन्नाव।चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पूर्व नगर के मंदिरों के आसपास “नर सेवा – नारायण सेवा संस्थापक हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया व स्वयं मंदिरो के आसपास के मार्गो में चूना डाला गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाप्रशासन से आग्रह किया कि मंदिरो के आसपास से मांस मदिरा की दुकाने हटाई जाये साथ ही स्वछता व सुरक्षा का विशेष ध्यान दे Iइस अवसर पर विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास साफ सफाई एवम सुरक्षा पर प्रशासन ढिलाई न बरतें, नववर्ष व नवरात्रि के पर्व पर मंदिर में आने वाले हिन्दू श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर के आसपास अराजकतत्वों को रोकने का व्यापक इंतजाम करे व महिला पुलिस कर्मियों कि ड्यूटी लगायी जाये व प्रतिदिन नवरात्री में मंदिरो को जाने वाले मार्गो में साफ सफाई व चूना डलवाने की व्यवस्था की जाय I

उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि वो अपनी कार्यशैली में सुधार करें ताकि त्योहारों पर शांति व सौहार्द बना रहे और असामाजिक राष्ट्रविरोधी तत्व कोई गड़बड़ी न कर सके उन्होंने नववर्ष व चैत्र नवरात्रि की सभी सनातनियों को बधाई दी ,इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,सुरेश सिंह सेंगर ,विकास सेंगर ,राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट,योगेंद्र तिवारी ,अखिल मिश्रा ,परिमल मिश्रा , सुनील भदोरिया, विष्णु गुप्ता,रामकिशन तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here