फतेहपुर में श्रमिक पर गिरी हाइड्रा मशीन, घटना में दोनों पैर कटे और हो गई मौत

0
95
Oplus_131072

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना में सरिया फैक्ट्री में काम कर रहा मजदूर हाइड्रा की चपेट में आ गया। श्रमिक के दोनों पर कट गए। मजदूर को आनन-फानन इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों के साथ शव लेकर फैक्टरी पहुंचे परिजनों ने मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी 35 वर्षीय अवधेश उर्फ नरेश पाल औंग थाना क्षेत्र के एनएच-2 हाईवे स्थित गोधरौली के पैनम सरिया फैक्ट्री में क्रेन में हेल्पर था।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:00 बजे हाइड्रा मशीन से सरिया घुमाते समय अवधेश का पैर सरिया में फंस गया और हाइड्रा मशीन उसके ऊपर गिर गई। इस हादसे में मौके पर ही उसके दोनों पैर कट गए। हादसा देख अन्य साथी मजदूरों ने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक के साथ परिजनों को भी दी। रक्त रंजित अवधेश को आनन-फानन कानपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर सीधे फैक्टरी पहुंचे और मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर जमकर हंगामा किया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ बिंदकी और स्थानीय पुलिस ने आश्वासन देकर किसी तरह समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतक की पत्नी सोमवती उर्फ राखी देवी के अलावा दो पुत्र आयुष (13) और अंश (6) के साथ एक 10 वर्षीय बेटी मान्या रो-रो कर बेहाल है।

डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here