संवाददाता घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एनटीएफ) व सजेती पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी, टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बोलेरो सवार पांच गांजा तस्करों को बैरी केडिंग कर पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग पुलिस व नारकोटिक्स टीम से बचने के लिए करते थे। टीम को तस्करों के पास से लगभग दो कुंतल गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेजा है। झांसी मंडल के नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) प्रभारी चंदन पाण्डेय ने बताया कि कई दिनों से गांजा तस्करी होने की सूचना मिल रही थी, जिसके लिए मुखबिरों को अलर्ट किया था। रविवार दोपहर मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर एक बोलरो व ट्रैक्टर ट्रॉली में गांजा लेकर हमीरपुर की ओर निकल रहे हैं,सूचना पाते ही घाटमपुर पहुंचे उन्होंने घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद बिधनू व सजेती पुलिस हाइवे पर अलर्ट मूड पर रही लेकिन गांजा तस्कर सजेती थाना क्षेत्र में निकल गए। सजेती पुलिस ने नारकोटिक्स टीम के साथ थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी स्थित लहुरीमऊ तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बोलेरो सवार पांच तस्कर पुलिस के हत्थे लग गए। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपनी पहचान बांदा के जवाहर नगर निवासी अवधेश कुमार, लोधिनपुरवा निवासी रामयश, रघुवंशी डेरा कनवारा निवासी वेदप्रकाश उर्फ मोनू, बांदा जिले के गौरा कलां निवासी रमेश, कानपुर के अहिरवां निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में बताई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज पांचों को न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) टीम से बचने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भूसे की झाल का प्रयोग करते थे, आरोपियों ने बताया कि कई बार पुलिस की चेकिंग के दौरान वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकल गए है। क्यों कि झाल के अंदर गांजा लोडकर ऊपर भूसा की झाल भरते थे इसलिए कोई ट्रैक्टर ट्रॉली पर शक नही करता था बोलेरो सवार कुछ दूर पर ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे पीछे चला करते थे।गांजा तस्कर ट्रैक्टर की ट्राली में नीचे तीन झालों में गांजा बाकी ऊपर भूसे की झालें लोडकर ले जाते थे।
