सरसौल कानपुर।महाराजपुर विधानसभा स्थित डॉन बॉस्को सेंटर महाराजपुर कानपुर में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय सुपीरियर फादर बीजू माइकल एसडीबी जी का छात्र/छात्राओं एवम् कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया एवम् फादर बीजू माइकल जी ने छात्र/छात्राओं एवम् कर्मचारियों का आशीर्वाद के साथ उत्साहवर्धक किया इसके साथ ही छात्र/छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र दिया एवम् अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को किताबें, बैग एवम् यूनिफॉर्म वितरित किया जिनके साथ संस्थान में मौजूद रहें फादर स्वनूपदेव चौधरी, फादर हेनरी, सेंटर मैनेजर इंद्रजीत तिवारी एवम् अमर जी के सहयोग से कार्यक्रम पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
